सोलह सुख ( 16 Sukh ) ~ sixteen pleasures

सोलह सुख ( 16 Sukh ) 


*सोलह सुखों के बारे में सुना था तो जानिये क्या हैं वो सोलह सुख* 

        **********

1. पहला सुख *निरोगी काया* ।

2. दूजा सुख *घर में हो माया* ।

3. तीजा सुख *कुलवंती नारी* ।

4. चौथा सुख *सुत आज्ञाकारी* ।

5. पाँचवा सुख *सदन हो अपना* ।

6. छट्ठा सुख *सिर कोई ऋण ना* ।

7. सातवाँ सुख *चले व्यापार* ।

8. आठवाँ सुख हो सबका प्यारा* ।

9. नौवाँ सुख *भाई और बहन हो* ।

10.दसवाँ सुख *न बैरी स्वजन हो* ।

11.ग्यारहवाँ सुख *मित्र हितैषी सच्चा* ।

12.बारहवाँ सुख *पड़ौसी अच्छा* ।

13.तेरहवां सुख *उत्तम हो शिक्षा* ।

14.चौदहवाँ सुख * सद्गुरु से दीक्षा * ।

15.पंद्रहवाँ सुख * हो साधु समागम* ।

16.सोलहवां सुख * संतोष बसे मन * ।


हालांकि आज के समय में ये सभी सुख हर किसी को मिलना मुश्किल है। लेकिन इनमें से जितने भी  सुख मिलें उससे खुश रहने की कोशिश करनी चाहिए।

   -LbMusicEntertainment.com- 

#16tipshappylife,,#16sukh,,#songlyrics,,

#Lbmusicentertainment &YouTube,,,,

Post a Comment

0 Comments